9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RTE के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश में बड़ी गड़बड़ी, भड़के पालकों ने घेरा DEO कार्यालय

RTE Admission 2025: पालकों का आरोप है कि दस्तावेजों के सत्यापन और लॉटरी से बच्चों के चयन में गड़बड़ी कर वास्तविक पात्र बच्चों को प्रवेश से वंचित किया जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
RTE Admission 2025, fraud

भड़के पालकों ने घेरा डीईओ कार्यालय ( Photo -Patrika )

RTE Admission 2025: शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। पालकों का आरोप है कि दस्तावेजों के सत्यापन और लॉटरी से बच्चों के चयन में गड़बड़ी कर वास्तविक पात्र बच्चों को प्रवेश से वंचित किया जा रहा है। इससे नाराज पालकों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। घेराव और भारी शोर-शराबे के बाद डीईओ अरविंद मिश्रा ने खामियां दूर करने और पात्र बच्चों को प्रवेश दिलाने का भरोसा दिलाया।

RTE Admission 2025: गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

घेराव के दौरान आप के प्रदेश संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा नीति के मोर्चे पर विफल रही है। हज़ारों स्कूलों को बंद कर देने के बाद अब आरटीई के तहत हो रहे प्रवेश में हस्तक्षेप कर भ्रष्टाचार फैला रही है। यह गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। प्रदर्शन में अजय रमेटेके, शिवा रायडू, रवि साहू, दिवाकर ठाकुर, मो. मोहसिन, महेश कुमार साहू, बैकुंठ टांडी, भावना साहू, राजेश्वरी जोशी, अमीना फातिमा, दिव्यांश, रुद्रांश, शिवांश, आमोश ,गणेश, दिव्या साहू, शाहीन फातिमा, सृष्टि कुमारी,दिया साहू शामिल थे।

यह भी पढ़ें: RTE Admission 2025: निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए 1 जुलाई से शुरू हो रहा आवेदन, बिलासपुर में हैं 1500 सीटें

नोडल केंद्रों में बरती गई अनियमितता

आंदोलन के दौरान पालकों ने बताया कि वैशाली नगर, कुरूद, कोहका, जुनवानी, सुपेला (रावण भाठा) व टंकी मरोदा जैसे नोडल केंद्रों आरटीई के प्रवेश के मामलों में भारी अनियमितता बरती गई है। पालक लगातार इसकी शिकायत करते रहे लेकिन उनकी बाते अधिकारियों ने नहीं सुनी।