RTE School admission : कार्यशाला राजधानी के निजी होटल में आयोजित थी। इसमें छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के अलावा दिल्ली और उत्तरप्रदेश के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल।
रायपुर. RTE School admission : आरटीई फोरम और आर्थिक अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में ’स्ट्रेनथिंग स्कूल एजुकेशन इन छत्तीसगढ़ इश्यू एंड चैलेंजेस’ विषय पर कार्यशाला हुई। कार्यशाला राजधानी के निजी होटल में आयोजित थी। इसमें छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के अलावा दिल्ली और उत्तरप्रदेश के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल।
CG RTE News : कार्यशाला में नेशनल काउंसिल फ़ॉर एजुकेशन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक रमाकांत राय ने बताया कि देश के केवल 25 प्रतिशत विद्यालय ही शिक्षा का अधिकार कानून ( आरटीई) का पालन करते हैं। छत्तीसगढ़ में यह 25.2 प्रतिशत है। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि देश में 6-14 साल के कुल 14.8 प्रतिशत बच्चे आउट ऑफ स्कूल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 6.6 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर हैं।
ये रहे मौजूद
CG RTE News : एंजेला तनेजा, विजय लक्ष्मी ठाकुर, सुनीता सोनवानी, भूपेश तिवारी, मित्ररंजन, प्रणीत सिम्भा, प्रमोद पोटाई, संतोषी राठौर, श्वेता और प्रकाश गार्डिया उपिस्थत रहे।