scriptJhiram's 10th death anniversary CM will pay tribute today in Jagdalpur | झीरम की 10वीं बरसी: न जांच पूरी न साजिश का खुलासा, सीएम आज जगदलपुर में देंगे श्रद्धांजलि | Patrika News

झीरम की 10वीं बरसी: न जांच पूरी न साजिश का खुलासा, सीएम आज जगदलपुर में देंगे श्रद्धांजलि

locationजगदलपुरPublished: May 25, 2023 12:30:56 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Jagdalpur news: झीरम घटना को लेकर कांग्रेस ने शुरू से सवाल खड़े कर दिए थे। बाद में भूपेश बघेल सरकार ने एसआईटी बनाई उस पर भाजपा ने सवाल खड़े कर दिए।

Jhiram's 10th death anniversary
file photo
Jhiram valley incident: बस्तर के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले के एक दशक बाद जगदलपुर के लालबाग स्थित झीरम स्मारक में पहली बार गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उनके मत्रिमंडल के सहयोगी और आमजन झीरम कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 25 मई 2013 को घटित यह नक्सली वारदात अब तक देश में किसी राजनीतिक दल पर सबसे बड़ा हमला है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.