22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस की दस्तक से मंत्रालय में प्रवेश का नियम बदला, अब ऐसे मिलेगी एंट्री

कोरोना वायरस (Coronavirus) की दस्तक से मंत्रालय भवन (Ministry Building) में प्रवेश का नियम बदल गया है। मंगलवार को जारी आदेशों के तहत अब विभागीय सचिव के आदेश से ही प्रवेश के लिए पास जारी किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
ministry_news.jpg

रायपुर. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दस्तक से मंत्रालय भवन (Ministry Building) में प्रवेश का नियम बदल गया है। मंत्रालय का वीआईपी गेट बंद कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को जारी आदेशों के तहत अब विभागीय सचिव के आदेश से ही प्रवेश के लिए पास जारी किया जाएगा।

अभी तक मंत्रालय में मंत्री या सचिव के निजी स्टाफ, उप सचिव और अवर सचिव के कहने पर प्रवेश पास बनता रहा है। आम जनता के मंत्रालय में प्रवेश का पास बनाने के लिए बना सामान्य अकाउंट पहले ही बंद किया जा चुका है।

अब मंत्रालय में अनावश्यक भीड़ कम करने के लिए यह नया अस्थाई आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्रालय के सुरक्षा अमले में शामिल एक प्लाटून कमांडर और एक सुरक्षाकर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कर्मचारी संगठनों ने बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग की थी।

अधिकारियों का कहना है कि हालात सुधरने के बाद पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य सचिव आरपी मंडल से मुलाकात कर वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की अनुमति मांगी।