
IPPB New Rules 2022: 1 जनवरी से बदल जाएंगे इस बैंक के नियम, 10 हजार से अधिक जमा करने पर देना होगा चार्ज
रायपुर. IPPB New Rules 2022: नए साल 2022 के जनवरी महीने से पोस्ट ऑफिस का एक नियम बदलने जा रहा है। इसके तहत पोस्ट ऑफिस में जिन लोगों का खाता है उनको इस नियम के बारे में जान लेना चाहिए। दरअसल, 1 जनवरी 2022 से IPPB यानि इंडियन पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक में पैसा जमा करने पर भी चार्ज लगेगा। दरअसल इंडियन पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक 1 जनवरी 2022 से अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है
1 जनवरी के बाद इस बैंक में पैसे जमा करने पर भी चार्ज देना होगा। हालांकि, यह तभी होगा जब आप फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट को पार कर जाएंगे। नकदी निकालने पर भी यही नियम लागू होने जा रहा है। नए नियम के अनुसार 1 जनवरी 2022 के बाद अगर कोई IPPB का खाताधारक निर्धारित फ्री लिमिट पार होने के बाद पैसे जमा करता है या निकालता है तो उसे पहले से अधिक चार्ज देना होगा।
IPPB यानि इंडियन पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को तीन तरह का सेविंग अकाउंट देता है। इन अकाउंट पर ग्राहकों को कई सुविधाएं भी मिलती हैं। तीनों IPPB के सेविंग अकाउंट में कुछ फीचर और सुविधाएं समान रूप से मिलती हैं। इसमें नकदी जमा करने और निकालने का नियम और उस पर लगने वाला शुल्क भी शामिल है।
इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक बताता है कि आप सभी आईपीपीबी में एक लाख रुपए से अधिक नहीं रख सकते हैं, लेकिन आप एक डाकघर बैंक खाता खोल सकते हैं, जहां एक लाख से अधिक की कोई भी राशि ट्रांसफर की जाएगी। जहां तक बात आईपीपीबी बेसिक सेविंग अकाउंट की है तो इस पर कई मुफ्त सुविधाएं मिलती हैं।
आप इस खाते में जितना पैसा चाहे जमा करें और उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। कैश निकालना है तो महीने में चार ट्रांजेक्शन फ्री है। उसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर निकासी की गई राशि का 0.50 फीसदी या न्यूनतम 25 रुपए तक चुकाना पड़ सकता है। यह नियम आईपीपीबी के बेसिक सेविंग अकाउंट का है।
बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपए तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। 10 हजार के बाद 0.50% शुल्क लगाया जाएगा जो न्यूनतम 25 रुपए प्रति लेनदेन होगा। बचत और चालू खातों में हर महीने 25 हजार रुपए तक की नकद निकासी मुफ्त होगी और उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50% चार्ज देना होगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकालना फ्री है, लेकिन इसके बाद हर निकासी पर कम से कम 25 रुपए देने होंगे। हालांकि बेसिक सेविंग अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
Published on:
20 Dec 2021 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
