31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: सचिन पायलट ने सरकार पर वादा पूरा न करने का लगाया आरोप, कहा कानून व्यवस्था की स्थिति खराब…

CG Politics: छत्तीसगढ़ सरकार हर मोर्चे पर असफल हो रही है। सांसद भी वह मुखर होकर बोल रहे हैं। जो घोषणा पत्र मे वादा किए थे, वह पूरा नहीं हो पा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Politics:

CG Politics: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को राजधानी पहुंचे। यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार हर मोर्चे पर असफल हो रही है। सांसद भी वह मुखर होकर बोल रहे हैं। जो घोषणा पत्र मे वादा किए थे, वह पूरा नहीं हो पा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार से लोग परेशान हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। दिल्ली से आदेश आता है, उनका पालन होता है।

यह भी पढ़ें: CG Politics: राहुल गांधी को बचाने कांग्रेस खेल रही खेल…नितिन नबीन ने जमकर किया हमला, जानिए पूरा मामला

उन्होंने कहा,सरकार की प्राथमिकता कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करना, एजेंसियों का गलत उपयोग करना और चरित्र हरण करना है। केंद्र सरकार ने भी पिछले कई सालों से अपने पद का दुरुपयोग किया है। सरकार जनकल्याण के लिए बनाई थी, लेकिन इनका काम हमेशा विरोधियों का टारगेट करना और संविधान की धज्जियां उड़ना बन गया है। राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद विपक्ष एजेंडा तय कर रहा है, हर मोर्चे पर सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ रहा है।

CG Politics: नए लोगों को मिलेगा मौका

संगठन बदलाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा, छत्तीसगढ़ में जहां-जहां हमारे पदाधिकारी काम करने में एक्टिव नहीं है, उन्हें हटाया जाएगा। नई नियुक्ति करेंगे। नए लोगों को काम करने का मौका देंगे। जहां-जहां पद खाली है, वहां भी नियुक्ति की जाएगी।