
Sadhram Yadav Murder Case : कवर्धा के लालपुर कला गांव में गोसेवक साधराम की हत्या के मामले में अब एनआईए जांच होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की है। दरअसल, पीडि़त परिजनों ने बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सीएम से मुलाकात कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ बैठक की और इसकी घोषणा की है। झीरम कांड के बाद छत्तीसगढ़ में यह दूसरा मामला होगा, जिसकी जांच एनआईए करेगी। सीएम ने कहा, साधराम के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी।
इसके बाद गला रेतकर हत्या की गई। हमें लगता है कि यह एक व्यक्ति नहीं, बल्कि विचारधारा की हत्या है। इसकी सूक्ष्मता से जांच होनी चाहिए। इसलिए हम एनआईए को जांच करने की सिफारिश करेंगे। बता दें कि साधराम हत्याकांड के अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ टेररिस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला विधानसभा में भी प्रमुखता से उठा था।
Published on:
29 Feb 2024 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
