रायपुर@जैन संवेदना ट्रस्ट के आव्हान पर भगवान महावीर कैवल्य कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को सकल जैन समाज ने गोदोहासन मुद्रा में नवकार महामंत्र जाप किया। सभी ने वीर प्रभु से हिंसा मुक्त समाज, भाईचारे व सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। सोमवार को भगवान महावीर स्वामी का चतुर्विध संघ स्थापना दिवस उत्सव मनाएंगे।
जैन संवेदना ट्रस्ट के महेंद्र कोचर एवं विजय चोपड़ा ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी ने साढ़े बारह वर्ष की साधना करते हुए ऋजुबालिका नदी के तट पर शाल वृक्ष के नीचे गोदोहासन मुद्रा में कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति की थी। वीर प्रभु ने सदैव विश्व कल्याण की कामना की थी। अत: विश्व भर के जैन समाज विशेषकर छत्तीसगढ़ का समाज नवकार महामंत्र जाप कर नक्सल हिंसा से मुक्त होने की कामना की। नक्सली भी जियो और जीने दो के मार्ग को आत्मसात करें। यह प्रार्थना की। महेन्द्र कोचर ने बताया कि बच्चों ने उत्साहपूर्वक परिवार के साथ नवकार जाप किया। बीस हजार से ज्यादा परिवारों में जाप किया।