
जूता-कपड़ा की दुकान में एलोपैथिक दवा की बिक्री
Raipur News : जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले दो फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ ड्रग विभाग ने कार्रवाई की है। जूता-कपड़ा की दुकान में आयुर्वेदिक दवा के नाम पर एलोपैथिक दवा से लोगों का इलाज किया जा रहा था। विभाग ने मालवीय रोड स्थित कपड़े एवं जूते की दुकान मेसर्स सुप्रीम कलेक्शन के संचालक अफजल अहमद और एक अन्य एस. मतीउर्र रहमान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना ड्रग लाइसेंस के 7434 पाउच जब्त किया है।
सहायक औषधि नियंत्रक बसंत कुमार कौशिक ने बताया कि आयुर्वेदिक औषधियों के नाम पर एलोपैथिक औषधियों को बिना लाइसेंस के संग्रहण एवं विक्रय के संबंध में लगातार शिकायत मिल रही थी। इस पर विभागीय टीम ने अफजल अहमद के कब्जे से 4746 पाउच औषधियां जब्त की। इसका नमूना कालीबाड़ी स्थित राज्य औषधि परिक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। जांच में एलोपेथिक औषधि में डिक्लोफेनाक सोडियम मिला हुआ पाया गया।
दो फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई
अफजल अहमद से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को फिर से ड्रग विभाग ने उसी स्थान पर दबिश दी। यहां जमशेदपुर निवासी एस. मतीउर्र रहमान के कब्जे से उसी औषधि के कुल 2688 पाउच जब्त किए गए। दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई करने वालों में ड्रग इंस्पेक्टर परमानंद वर्मा, मेरी श्रुति लकडा, टेकचंद धीरहे, सुरेश साहू एवं सैंपल असिस्टेंट सतीश सोनी शामिल थे।
Updated on:
03 Dec 2022 01:01 pm
Published on:
03 Dec 2022 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
