
कांग्रेस-बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाएंगे अखिलेश यादव ! 25 सितंबर को आएंगे छत्तीसगढ़, रायपुर में सभा को करेंगे संबोधित
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब थोड़ा समय ही बचा है। ऐसे में हर राजनैतिक दल जनता में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा है। लगातार प्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे हो रहे है। इसी कड़ी में अब अखिलेश यादव रायपुर में एक सभा लेंगे। जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को राजधानी के अग्रसेन धाम फुंडहर में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने सपा के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार वर्मा 17 सितंबर को रायपुर आएंगे। वे इस दौरान जिला अध्यक्षों और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
यह भी पढें : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पहुंचे जशपुर,भाजपा नेताओं ने फूलों की माला पहना कर किया स्वागत ,देखें वीडियो
ये बड़े नेता कर चुके है रैली
छत्तीसगढ़ में अब तक पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेता सभा को संबोधित कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रायगढ़ में एक मेगा रैली की। जिसमें उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जम कर निशाना साधा।
Published on:
15 Sept 2023 06:26 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
