पति की हैवानियत ! मामूली विवाद के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले फावड़े से किया ताबड़तोड़ वार...तड़पकर हुई मौत
राजनंदगांवPublished: Sep 15, 2023 05:39:34 pm
Rajnandgaon News: वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा थाना के गोलरडीह भाठापारा में विवाद के बाद आक्रोशित पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया।


पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को उतारा मौत के घाट
CG Crime News: राजनांदगांव। वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा थाना के गोलरडीह भाठापारा में विवाद के बाद आक्रोशित पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दिन आरोपी के चाचा के घर नहावन कार्यक्रम था। पूरा परिवार नहावन कार्यक्रम में गए हुए थे। इस दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी में (CG Crime News) विवाद हुआ और पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।