
पिछड़ा वर्ग के युवा नेता संदीप यदु बने जनता कांग्रेस जोगी के रायपुर जिलाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ की तीसरी प्रमुख राजनितिक पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने आज रायपुर जिले का जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के युवा नेता संदीप यदु को बनाया। संदीप यदु इसके पूर्व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में पार्टी के सुप्रीमो डॉ रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश महामंत्री महेश देवांगन ने पिछड़ा समाज के युवा नेता और रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम मुजगहन के पूर्व सरपंच संदीप यदु को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
पार्टी के इस निर्णय से प्रदेश भर के पिछड़ा समाज में उत्साह है। साथ ही संदीप यदु प्रदेश के सभी दलों के सबसे युवा अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए है। यदु को जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पत्र डॉ रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और पार्टी महामंत्री महेश देवांगन ने सौंपा।
इस अवसर पर संदीप यदु ने कहा हमारी पार्टी दबे कुचले और पिछड़े समाज की पार्टी है जोगी जी ने अपने जीवन काल में हमेशा समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति की परवाह करते हुए हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ी है। स्वर्गीय अजीत जोगी मेरे आदर्श है, उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर रायपुर जिला में पार्टी का सबसे मजबूत संगठन खड़ा करूंगा और रायपुर जिला की समस्याओं को लेकर सरकार के जनविरोधी नीतियों का सड़क से लेकर सदन तक विरोध करूंगा।
Published on:
26 Sept 2022 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
