29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

संजय रहेजा बने क्रेडाई के नए अध्यक्ष

पंकज लाहोटी-सचिव एवं भावी निर्वाचित अध्यक्ष

Google source verification

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रेडाई का रोटेशन में हर दो साल के लिए कार्यकारिणी का गठन होता है। इस बार भी सर्वसम्मति से 2023 अप्रैल से लेकर वर्ष 2025 मार्च तक के लिए नई कार्यकारिणी बनी है। जिसमें संजय रहेजा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। पंकज लाहोटी-सचिव एवं भावी निर्वाचित अध्यक्ष (2025-27), शशांक खेतान व आयुष मोदी-उपाध्यक्ष, शशांक अग्रवाल व ऋभुराज अग्रवाल – संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष ऋत्विक नत्थानी बने हैं। इसके साथ विस्तारित कार्यकारिणी में अन्य सदस्योंं का मनोनयन किया गया है। क्रेडाई के प्रदेशभर में करीब 200 मेंबर्स हैं। यह संगठन नेशनल क्रेडाई से संबद्ध है जिसके देशभर में करीब 12 हजार से भी ज्यादा मेंबर्स हैं। नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय रहेजा ने कहा कि सामूहिक टीम नेटवर्क पर क्रेडाई ने हमेशा काम किया है। पुराने अनुभवी मेंबर्स व नए युवा मेंबर्स के साथ मिलकर वे क्रेडाई के काम को और आगे बढ़ायेंगे। कुछ नया करने की भी चाहत हैं, जिसे वर्तमान कार्यकाल में मिलकर पूरा करेंगे।