
सरगुजा विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर में भर्ती, जल्द करें आवेदन
रायपुर . सरगुजा विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। सरगुजा विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 17 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 मई, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता : इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री + NET / SLET / SET का स्कोर कार्ड / 8-10 साल का एक्सपीरियंस / पीएचडी डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
रिक्त पदों के नाम :
पद 1 - प्रोफेसर
पद 2 - एसोसिएट प्रोफेसर
पद 3 - असिस्टेंट प्रोफेसर
रिक्त पदों की संख्या : 17
आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक उम्र में छूट के लिए नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन की अंतिम तिथि : इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 मई, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : इन पदों पर आवेदन के लिए शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन होगा।
वेतनमान : नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पद 1 - 37,400-67,000 /- रुपए एवं 10,000 /- रुपए ग्रेड पे
पद 2 - 37,400-67,000 /- रुपए एवं 9,000 /- रुपए ग्रेड पे
पद 3 - 15,600-39,100 /- रुपए एवं 6,000 /- रुपए ग्रेड पे
आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 2,000 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपए शुल्क देना होगा।
एेसे करें आवेदन : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन फार्म के साथ समस्त प्रमाण पत्रों को संलग्न कर तय समयसीमा तक आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी आवेदन और नोटिफिकेशन संबंधित और अधिक डिटेल के लिए सरगुजा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.sargujauniversity.in पर विजिट करें या यहां क्लिक करें।
Published on:
02 May 2018 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
