22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोमांस के साथ मुद्दे की पड़ताल करेगी ‘साथी रे’

अनुपम भार्गव ने सच्ची घटना को स्क्रीन पर उतारा

less than 1 minute read
Google source verification
रोमांस के साथ मुद्दे की पड़ताल करेगी साथी रे

मोर अम्मा मोला काला टीका लगाथे... गीत पर डांस करते अनुपम भार्गव।

ताबीर हुसैन @ रायपुर.मन कुरैशी और मुस्कान साहू स्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म 'साथी रे' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के गाने पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म को लेकर हमने निर्देशक अनुपम भार्गव से बात की। उन्होंने कहा, मैं फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। क्योंकि इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। मैंने इसे कमर्शियल शेप देकर रोमांस का नगीना जड़ दिया है।

1997 की घटना

भार्गव ने बताया, फिल्म मानव तस्करी पर बेस्ड है। एक समय था जब लड़कियों को बहला-फुसलाकर या बड़े घरानों में नौकरी के नाम ले जाया जाता था और बेच दिया जाता था। बात 1997 की है। वह ऐसा दौर था जब रोज किसी न किसी घटना की खबर अखबारों की सुर्खियां होती थीं। मेरे परिचित की बेटी के साथ एक घटना घटी। उस घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया था। छानबीन के दौरान मैं भी अपने स्तर पर इन्वॉल्व रहा। इससे मुझे पता चला कि यह बड़ा रैकेट है। छोटी मछलियां पकड़ी जाती हैं जबकि मगरमच्छ को आंच तक नहीं आती। मैंने डेप्थ रिसर्च की थी। इन्हीं चीजों को मैंने परदे पर उतारा है।

पहली बार इस मुद्दे पर

भार्गव का दावा है कि लड़कियों की तस्करी पर पहली बार कोई फिल्म बन रही है। इससे पहले जमीन, शराब और भ्रष्टाचार पर फिल्में आई हैं।