
Bhanupratappur By Election 2022 : मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंची शिकायत.. कांग्रेस का आरोप-भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करते समय आचार संहिता का किया उल्लंघन
कांकेर. kanker news . भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव-2022 (Bhanupratappur By Election 2022) में मतदान से पहले कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी की लिखित शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है। शिकायत में आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने नामांकन दाखिल करते समय आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में 5 से अधिक संख्या में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करें।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांंग्रेस कमेटी के अधिवक्ता डॉ. देवा देवांगन ने पार्टी की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी रायपुर को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि आचार संहिता का भाजपा प्रत्याशी से उल्लंघन किया है।
भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर को नामांकन रैली निकालते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे थे। भाजपा प्रत्याशी जब नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में पहुंचे तो उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप समेत 5 से ज्यादा करीब 20 कार्यकर्ता शामिल थे जो आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है, जिस पर इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी आपत्ति व्यक्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करती है।
कांग्रेस ने सावित्री मंडावी को बनाया है उम्मीदवार
कांग्रेस ने इस उपचुनाव में सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने ब्रहमानंद नेता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब चुनावी मुकाबला दिलचस्प होगा। यहां ५ दिसंबर को मतदान होगा।
Updated on:
20 Nov 2022 05:42 pm
Published on:
20 Nov 2022 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
