
छत्तीसगढ़ी परंपरा से शाला प्रवेश उत्सव को बनाया जाएगा यादगार
CG School Entrance Festival: रायपुर। प्रदेश में 26 जून से स्कूल खुलेंगे। पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों को पगड़ी पहनाया जाएगा। उनके हाथ-पैरों की छाप भी लेंगे, ताकि प्रवेश उत्सव को यादगार बनाया जा सके।
स्कूल शिक्षा विभाग ने 8 पेज की गाइडलाइन जारी की है। इसमें स्कूल खुलने से पूर्व और स्कूल खुलने के बाद क्या-क्या करना है? इन सभी निर्देशोें को विस्तार से स्कूल प्रबंधन को बताया गया है। शाला उत्सव में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा पालक (school entrance festival) भी मौजूद रहेंगे। स्कूलों में छात्रों की संख्या किस तरह से बढाया जाए, इसका प्लान भी बनाकर समग्र शिक्षा के अधिकारियों ने सरकारी स्कूल के प्रबंधन को दिया है।
यह भी पढ़े:
ऐसे होगा स्वागत
- प्रवेशोत्सव के दौरान नवप्रवेशी बच्चों के हाथों की निशानी को दीवार अथवा ड्राइंग शीट में उकेर कर प्रदर्शित करते हुए यादगार पल के रूप में सुरक्षित रखें।
- फूलों के आकर्षक कट आउट बनाकर नव प्रवेशी बच्चों को उन फूलों के बीच अपने चेहरे को रखते हुए सही नए बच्चों का स्वागत ’’हमारी बगिया के नए फूल के रूप में करवाएं।
- छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार नए प्रवेशित बच्चों को पगड़ी पहनाकर भी स्वागत करवाया जा सकता है।- नव प्रवेशी बच्चों के पैरों की निशानी भी लेकर (school admission) प्रवेश की घटना को यादगार बनाया जा सकता है।
- बड़ी कक्षा के बच्चे, नव प्रवेशी बच्चों को कुछ उपहार देकर भी स्कूल में उनका स्वागत कर इस दिन को रोचक बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़े:
Published on:
24 Jun 2023 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
