21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासकीय देवी सम्पद स्कूल के छात्र-छात्राओं से गाली-गलौज व मारपीट

गरियाबंद जिले के धर्म नगरी राजिम में शिक्षकों की मनमानी रवैये को लेकर छात्र- छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। शासकीय देवी सम्पद स्कूल राजिम में हाईस्कूल व हायर सेकंडरी के कुल 614 बच्चे अध्ययनरत हैंं। स्कूल में बच्चों के बाथरूम, टॉयलेट में गंदगी पसरी रहती है। बदबू से विद्यार्थी परेशान है।

2 min read
Google source verification
शासकीय देवी सम्पद स्कूल के छात्र-छात्राओं से गाली-गलौज व मारपीट

शासकीय देवी सम्पद स्कूल के छात्र-छात्राओं से गाली-गलौज व मारपीट

राजिम/ फिंगेश्वर (ग्रामीण)। गरियाबंद जिले के धर्म नगरी राजिम में शिक्षकों की मनमानी रवैये को लेकर छात्र- छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। शासकीय देवी सम्पद स्कूल राजिम में हाईस्कूल व हायर सेकंडरी के कुल 614 बच्चे अध्ययनरत हैंं। स्कूल में बच्चों के बाथरूम, टॉयलेट में गंदगी पसरी रहती है। बदबू से विद्यार्थी परेशान है। साथ ही स्कूल परिसर में पेयजल की व्यवस्था नहीं के बराबर है। पानी फिल्टर मशीन के पास मात्र दो गिलास होने से बच्चों को लंच टाइम की निर्धारित अवधि में लाइन लगाकर पानी पीने में परेशानी होती है। इतना सब होने के बावजूद स्कूली बच्चों के साथ मारपीट व गाली गलौज की जाती है। वहीं, स्कूल की निर्धारित अवधि में नहीं पहुंचने पर प्रवेश द्वार में बाकायदा ताला भी जड़ दिया जाता है। दूसरे दिन स्कूल देर में पहुंचने की नोटिस पेरेंट को भेज दिया जाता है। वहीं, एक छात्र ने बताया कि एक शिक्षक अश्लील गाली देता है। एक अन्य छात्र ने बताया कि स्टाफ रूम में ले जाकर मुझे दूसरे सर जबरदस्ती पिटाई करता है। साथ ही इनकी शिकायत किसी से करने पर टीसी निकाल कर घर भेजने की धमकी दी जाती है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने उच्च शिक्षा व शिक्षा का स्तर उठाने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं दी हंै। लेकिन ऐसी हालातों में शिक्षा स्तर उठने के बजाय और गिर जाएगा। जबकि शासन- प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है कि विद्यार्थियों के साथ किसी प्रकार की दुव्र्यवहार नहीं किया जाए, पर इस स्कूल में शासकीय नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा हाईस्कूल की फीस 380 रुपए व हायर सेकंडरी स्कूल के लिए 415 रुपए निर्धारित होने के बावजूद कक्षा 11वीं व 12वीं के बच्चों से स्कूल प्रबंधन द्वारा व्यवस्था के नाम पर 500 रुपए फीस वसूली जा रही है। अतिरिक्त फीस की रसीद भी विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिली है।

जो छापना है छापो, बाइट नहीं दूंगा : प्राचार्य
स्कूल के प्राचार्य अजित सिंह जाट से स्कूल की बदहाल स्थिति को लेकर अवलोकन करवाने, अतिरिक्त फीस वसूली लेने, विद्यार्थियों के साथ मारपीट व गाली गलौज के संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने मारपीट करने वाले छात्र को मानसिक रोगी बताया। गाली-गलौज के मामले मेंं कैमरे के सामने बाइट देने से मना करते हुए कहा कि जो छापना है छापो और जो चैनल में चलाना है चलाओ, मैं बाइट नही दूंगा।

व्यवस्था के लिए ली जा रही राशि : प्रकाश साहू
स्कूल जनभागीदारी अध्यक्ष प्रकाश साहू ने कहा कि 500 रुपए फीस छात्र-छात्राओं के हित के लिए ही लिया जा रहा है। स्कूल में उस राशि से व्यवस्था की जावेगी।

विद्यार्थियों ने आंदोलन की दी चेतावनी
स्कूल प्रबंधन की दबंगई व मनमाने फीस वसूली के बाद व्यव्यस्था बदहाल होने से परेशान छात्र - छात्राओं ने व्यवस्था में सुधार नहीं होने और गाली गलौज व मारपीट करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होने परआंदोलन की चेतावनी दी है।