23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान का महत्व समझने आगे आ रहे स्कूल के छात्र, परिजनों को कर रहे जागरूक

CG Election 2023 : जिले में 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य और 18 वर्ष की उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
मतदान का महत्व समझने आगे आ रहे स्कूल के छात्र, परिजनों को चिट्ठी लिख कर रहे जागरूक

मतदान का महत्व समझने आगे आ रहे स्कूल के छात्र, परिजनों को चिट्ठी लिख कर रहे जागरूक

रायपुर. जिले में 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य और 18 वर्ष की उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदाताओं को प्रेरित करने पिछले दिनों रायपुर के 134 हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों में विशेष आयोजन किया गया।

नगरीय प्रशासन मंत्री ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा, CMO को शो-काज नोटिस जारी करते दिए यह निर्देश

स्कूली विद्यार्थियों ने आज अपने पालकों, बड़े भाई-बहनों को चिट्ठियां लिखी और मतदान करने का आग्रह किया। बच्चों ने लिखा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में सब काम छोड़कर पहले वोट देने जाना है।

बच्चों ने अपने पालकों को वोट का महत्व बताते हुए लिखा कि मतदाताओं के वोट से ही योग्य सरकार और नेतृत्वकर्ता का चुनाव होता है। स्कूलों के विद्यार्थियों ने 18 साल या उस से अधिक उम्र के बड़े भाई बहनों का नाम मतदाता सूची में 31 अगस्त तक अवश्य जुड़वाने का उल्लेख भी अपने पत्रों में किया।

यह भी पढें : सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बच्चों से करता था घिनौनी हरकतें, दहशत में 6 छात्रों ने निकलवाया TC

स्वामी आत्मानंद पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर (हिंदी मीडियम) में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाकर,शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र में सहभागिता निभाना है। इस कार्यक्रम में शाला के बच्चों द्वारा वोट मेरा अधिकार चिन्ह की मानवकृति बनाई गई।