26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 16 महीने बाद फिर आएगी रौनक, इन शर्तों के साथ दो अगस्त से खुलेंगे स्कूल

School Open in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में करीब 16 महीने बाद फिर रौनक आएगी। शासन के आदेश के बाद 2 अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे हैं। शासकीय और निजी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सोमवार शुरू हो जाएंगी।

2 min read
Google source verification
MP Schools Education Calendar Covid 19 Guidelines Schools Open Dates

MP Schools Education Calendar Covid 19 Guidelines Schools Open Dates

रायपुर. School open in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में करीब 16 महीने बाद फिर रौनक आएगी। शासन के आदेश के बाद 2 अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे हैं। शासकीय और निजी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सोमवार शुरू हो जाएंगी। 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं को छोड़कर पहली से लेकर 5वीं और 8वीं की सभी कक्षाएं पालक समिति और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा के बाद ही खोली जाएंगी। सभी स्कूल की उक्त कक्षाएं उन्हीं जिलों में खुलेंगी जहां पर कोरोना पॉजिटिविटी दर पिछले 7 दिनों में एक प्रतिशत तक हो।

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बस्तर फाइटर्स के 2800 पदों पर होगी भर्ती

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव और आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि राज्य शासन के निर्णय अनुसार वर्तमान में 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू नहीं की जा रही हैं। भविष्य में इन कक्षाओं को संचालित करने का निर्णय राज्य शासन द्वारा जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी दर में निरंतर संभावित गिरावट को देखते हुए लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, यहां 2200 महिला नगर सैनिकों की होगी भर्ती

यह होगी शर्त
- ये कक्षाएं उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाए जिनमें कोरोना की पॉजिटिविटी दर 7 दिनों तक एक प्रतिशत से कम।
- विद्यार्थियों को कक्षाओं में 1 दिवस के अंतर पर बुलाया जाए। अर्थात् प्रतिदिन केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी बुलाये जाएंगे।
- किसी भी विद्यार्थी को यदि सर्दी, खांसी, बुखार आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाए।
- ऑनलाइन कक्षाएं यथावत संचालित की जाती रहेंगी।
- किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।
- केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पूर्णत: पालन करना हो।
- सभी शिक्षण संस्थाओं के कमरों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।