
साइंस कॉलेज खुद के पोर्टल से देगा प्रवेश, विवि इस दिन शुरू करेगा 145 कॉलेजों की वेबसाइट
भिलाई . दुर्ग संभाग के कॉलेजों में प्रवेश की शुरुआत 16 जून से हो जाएगी। ऑनलाइन आवेदन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भरे जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही नए सत्र का एकेडमिक कैलेंडर जारी करेगा। इस साल सबसे बड़ा बदलाव यह है कि दुर्ग साइंस कॉलेज के प्रवेश प्रक्रियाएं सेपरेट कराएगा। यानी साइंस कॉलेज के आवेदन हेमचंद विवि की वेबसाइट पर नहीं भराएंगे। यहां प्रवेश लेने साइंस कॉलेज की वेबसाइट पर अलग से आवेदन करना होगा। साइंस कॉलेज में प्रवेश नई शिक्षा नीति के तहत होना है। ऐसे में पढ़ाई सेमेस्टर बेस्ड हो जाएगी। साल में दो बार परीक्षाएं कराएंगे, जिससे एकेडमिक सेशन को जल्द शुरू करने और फिर समय पर परीक्षा लेने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। हाल ही में ऑटोनोमस कॉलेजों की बैठक हुई है, जिसमें यह निर्णय लिया गया और इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
147 कॉलेज दुर्ग संभाग में, हेमचंद विवि का पोर्टल तैयार
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने प्रवेश पोर्टल तैयार करा लिया है। पिछले साल इसमें जो कमी रह गई थी या समस्याएं आई उसे विवि की एजेंसी दुरुस्त करने में जुट गई है। इस साल नए खुले कॉलेजों को मिलाकर दुर्ग संभाग में 147 कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। इसमें से 68 कॉलेज शासकीय और 79 निजी है।
एडमिशन पोर्टल बंद
अब तक की जानकारी के मुताबिक हेमचंद यादव विवि के प्रवेश पोर्टल पर 31 जुलाई तक आखिरी आवेदन कर सकेंगे। फिर विवि पोर्टल बंद कर देगा और कॉलेज मेरिट सूची का प्रकाशन कराएंगे। एक अगस्त को प्रथम सूची का प्रकाशन संभावित है।
साइंस कॉलेज दुर्ग और दिग्विजय कॉलेज में नई शिक्षा नीति के तहत कोर्स संचालित हैए इसलिए यहां सेमेस्टर परीक्षा कराई जा रही है। ऐसे में हमेशा शासन को प्रस्ताव दिया है कि ऑटोनोमस कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया हेमचंद विवि के पोर्टल से नहीं होकर कॉलेज खुद कराए। दुर्ग विवि के रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि विवि ने अपने स्तर पर एडमिशन पोर्टल तैयार कर लिया है। अभी शासन के निर्देश आना बाकी है। संभावित है कि 16 जून से प्रवेश शुरू होंगे।
हाई रहेगा कटऑफ
पिछले साल दुर्ग साइंस कॉलेज में बीए की सीट पर प्रवेश 73ण्4 फीसदी अंकों पर बंद हो हुआ। अधिकतम कटऑफ 92.6 फीसदी जनरल केटेगरी के लिए गया था। इस साल 5 फीसदी की आ सकती है। वहीं दुर्ग गल्र्स कॉलेज में बीए का कटऑफ 92.40 फीसदी अंकों पर समाप्त हुआ था। बीएससी लेने वाले विद्यार्थियों की भी धडक़ने बढ़ेंगी। क्योंकि इस बार बीएससी का कटऑफ हाई जाएगा। बीएससी बायो के लिए कटऑफ 98 फीसदी पहुंच सकता है।
Published on:
15 May 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
