18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहर तोड़कर अवैध कब्जा मामले में, एसडीएम ने सिंचाई विभाग को दिया नोटिस

एक तरफ प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के प्रयास कर रही है। दूसरी ओर उनके ही अधिकारियों से मिलीभगत करके आरंग के बकतरा-दरबा की नहर को तोडकऱ 4 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CGNews

नहर तोड़कर अवैध कब्जा मामले में, एसडीएम ने सिंचाई विभाग को दिया नोटिस

रायपुर. एक तरफ प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के प्रयास कर रही है। दूसरी ओर उनके ही अधिकारियों से मिलीभगत करके आरंग के बकतरा-दरबा की नहर को तोडकऱ 4 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया। यह पूरा खेल क्षेत्र के पटवारी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की जानकारी में खेला गया।

पत्रिका के द्वारा जब इस खेल का खुलासा किया गया तो आरंग के एसडीएम नें सिंचाई विभाग के अधिकारी को नोटिस जारी कर नहर के हस्तांतरण से संबंधित दस्तावेज मंगवाए हैं। विभाग के अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बयान दिया था कि नहर राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। जिसका कोई रिकार्ड आरंग तहसील में उपलब्ध नहीं है।

तहसीलदार के लौट फिर शुरू होगा निर्माण
एसडीएम और तहसीलदार के सख्त रवैय्या के बाद भी ठेकेदार की मनमानी खत्म नहीं हुई। 12 बजे दोपहर कब्जा स्थल से लौटीं तो फिर ठेकेदार के कर्मचारियों ने बाउंड्रीवाल का काम शुरू कर दिया।

मौके पर 4 एकड़ जमीन पर कब्जा मिला
एसडीएम ने पटवारी को भी फटकार लगाई है। एसडीएम के आदशे पर तहसीलदार ज्योति सिंह शनिवार की सुबह मौके पर पहुंची। यहां पर रसूखदार ठेकेदार द्वारा बाउंड्रीवाल निर्माण किया जा रहा था। तहसीलदार ने काम बंद कराया और जांच की। जिसमें जानकारी सामने आई वह चौंकाने वाली थी। ठेकेदार की 9 एकड़ खुद की जमीन यहां है, लेकिन पटवारी से सांठगांठ करके उसने नहर तोडकऱ 4 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया।

आरंग के एसडीएम विनायक शर्मा ने बताया कि जांच कराई जा रही है। कब्जा करने का काम रुकवा दिया गया है। जांच के बाद नहर तोडऩे के मामले में ठेकेदार पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।