scriptकोरोना की दूसरी लहर, रायपुर में 39 दिन बाद मिले 300 से अधिक संक्रमित | Second wave of Corona, more than 300 infected after 39 days in Raipur | Patrika News

कोरोना की दूसरी लहर, रायपुर में 39 दिन बाद मिले 300 से अधिक संक्रमित

locationरायपुरPublished: Nov 23, 2020 09:28:11 am

Submitted by:

Ashish Gupta

– प्रदेश में 1748 मरीज मिले, 921 मरीज स्वस्थ हुए और 13 मौतें- राजधानी में दोबारा कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार

Coronavirus in Nepal

नेपाल में कोरोना वायरस के कारण स्थिति हुई गंभीर।

रायपुर. प्रदेश की राजधानी में अब दोबारा कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में अकेले रायपुर में 323 मरीज मिले, जो बीते 39 दिनों के बाद सर्वाधिक हैं। इसके पहले 13 अक्टूबर को 300 से अधिक मरीज रिपोर्ट हुए थे। मगर, उसके बाद संक्रमण में नियंत्रण होता दिख ही रहा था कि त्योहार में बाजारों में उमड़ी भीड़ का नतीजा सामने है। हालांकि रायपुर में कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई है।
दिवाली बाद कोरोना संक्रमण की फिर बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में 2,284 मरीज मिले, 16 की हुई मौत

उधर, प्रदेश में कुल 1,748 मरीज मिले, जबकि सिर्फ 921 मरीज स्वस्थ हुए। अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या वायरस लोड की वजह से धीमी पड़ती दिख रही है। वहीं 13 मौतें हुईं, जिनमें सरगुजा संभाग में 2, दुर्ग संभाग में 3 और 8 मौतें बिलासपुर संभाग में हुईं। नवंबर के 21 दिनों में 36,166 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं, जो अगस्त, सितंबर और अक्टूबर की तुलना में कम है।

रायपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए नई फ्लाइट की सौगात, ऐसा होगा शेड्यूल

मगर दूसरी लहर की शुरुआत अच्छे संकेत नहीं दे रही है। जिसकी चपेट में अभी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव रायगढ़, कोरबा और जांजगीर चांपा दिखाई दे रहे हैं। इन शहरों में सिर्फ मरीज बढ़ रहे हैं, बल्कि मौत भी हो रही हैं। प्रदेश में एक एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार के पार जा पहुंची है, जो शनिवार को 20 हजार के पार थी और उसके पहले 18 हजार के करीब रही थी।

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,23,436
एक्टिव- 21,393
डिस्चार्ज- 1,99,311
मौतें- 2,732

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो