25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माओवादियों के गढ़ बस्तर में ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान शुरू , एक माओवादी ढेर

1800 से ज्यादा जवान 'ऑपरेशन प्रहार' में शामिल  

less than 1 minute read
Google source verification
माओवादियों के गढ़ बस्तर में 'ऑपरेशन प्रहार' अभियान शुरू

माओवादियों के गढ़ बस्तर में 'ऑपरेशन प्रहार' अभियान शुरू

रायपुर. छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बस्तर इलाके में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा इस वर्ष का पहला अभियान 'ऑपरेशन प्रहार' शुरू कर दिया गया है। इस अभियान के तहत बुधवार को सुकमा में हुई मुठभेड़ में एक माओवादी को मार गिराया। वहीं चार से ज्यादा माओवादियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार तेलंगाना की सीमा से सटे महाराष्ट्र की सीमा तक एक साथ चलाया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ की एसटीएफ एवं डीआरजी के लगभग 1400 जवान तथा सीआरपीएफ कोबरा के 450 जवान शामिल हैं। यह अभियान माओवादियों के अत्यंत कोर एरिया किस्टाराम और पामेड़ के बीच के क्षेत्र और अबूझमाड़ इलाके में एक साथ चलाया जा रहा है।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के सुकमा जिले के टोंडामरका इलाके में एसटीएफ व डीआरजी के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी का शव हथियार समेत बरामद हुआ है तथा चार माओवादियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। इस घटना में एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है।