25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिक्योरिटी गार्ड ने अकाउंटेंट को किया प्रपोज, रिजेक्ट होने पर सिरफिरे ने डीजल छिड़ककर लगा दी आग, मची हड़कंप

CG Raipur Crime News : ट्रांसपोर्टनगर में निजी सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरत महिला अकाउंटेंट पर बिरगांव निवासी जीवन दुबे (24) ने एकतरफा प्यार में डीजल छिड़ककर आग लगा दी।

2 min read
Google source verification
सिक्योरिटी गार्ड ने अकाउंटेंट को किया प्रपोज, रिजेक्ट होने पर सिरफिरे ने डीजल छिड़ककर लगा दी आग, मची हड़कंप

सिक्योरिटी गार्ड ने अकाउंटेंट को किया प्रपोज, रिजेक्ट होने पर सिरफिरे ने डीजल छिड़ककर लगा दी आग, मची हड़कंप

CG Raipur Crime News : ट्रांसपोर्टनगर में निजी सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरत महिला अकाउंटेंट पर बिरगांव निवासी जीवन दुबे (24) ने एकतरफा प्यार में डीजल छिड़ककर आग लगा दी। हादसे में अकाउंटेंट 50 प्रतिशत से ज्यादा और सिक्योरिटी गार्ड 25 प्रतिशत झुलस गया है। (crime news) अकाउंटेंट की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। अकाउंटेंट को निजी अस्पताल और आरोपी को सरकारी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है।

यह भी पढ़े : CG Gold-Silver Price Today : मानसून में सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता, रेट देखकर खिल उठेगा चेहरा, फटाफट जानें आज का भाव

CG Raipur Crime News : युवती से आगजनी की घटना दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। आरोपी पीड़िता का पुराना दोस्त बताया जा रहा है। (cg crime news) खमतराई पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर तीन बजे ट्रांसपोर्ट नगर के सिक्योरिटी कार्यालय से सूचना मिली, कि एक युवक ने युवती को आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और उनके परिजनों को सूचना दी है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 452 और 342 के तहत केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़े : CG Gold-Silver Price Today : मानसून में सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता, रेट देखकर खिल उठेगा चेहरा, फटाफट जानें आज का भाव

किसी को नहीं दिया मौका

आरोपी ने जिस कार्यालय के बाहर घटना को अंजाम दिया। वो सिक्योरिटी कंपनी का कार्यालय है। आरोपी जब युवती से कार्यालय के बाहर खड़ा होकर बात कर रहा था। उस दौरान वहां ट्रक वाले अपनी गाड़ियों के पास खड़े हुए थे। आरोपी ने जैसे ही डीजल अकाउंटेंट पर डाला, तो कुछ लोग उनकी तरफ दौड़े। जब तक आरोपी को लोग पकड़ते, उसने माचिस से युवती व खुद को आग लगा ली। आग लगते ही युवती के चिल्लाने पर राहगीर और सिक्योरिटी कार्यालय में मौजूद लोगों ने आग को बुझाया, तब तक युवती के चेहरे के नीचे का हिस्सा झुलस चुका था। आरोपी युवक के सिर और चेहरे में आग लगने से बाल जल गए और चेहरे के चमड़ी भी जल गई।

यह भी पढ़े : Video: एमबीबीएस सर्टिफिकेट चुराकर रायपुर की युवती बनी डॉक्टर, शहर के नामी अस्पताल में कर रही थी नौकरी, अब गई जेल

बिरगांव इलाके में रहते है आरोपी और युवती

पुलिस ने बताया कि आरोपी जीवन दुबे और पीड़िता बिरगांव इलाके में रहते हैं। दोनों पूर्व परिचित है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने डॉक्टरों को बताया कि वो छह साल से युवती को जानता था। उससे प्यार भी करता था। उसने युवती को कई बार शादी के लिए प्रपोज किया था। लेकिन युवती हर बार मना कर देती थी। गुरुवार की दोपहर को आरोपी युवती के ऑफिस पहुंचा और कुछ बात करना है बोलकर बाहर बुलाया। युवती के बाहर आते ही, उसने फिर से उसे शादी के लिए प्रपोज किया। युवती ने मना किया तो आरोपी ने साथ लाए डीजल को उसके ऊपर छिड़क दिया और आग लगा दी।

यह भी पढ़े : Video: चौकी प्रभारी बोला- 50 हजार दो वरना भेज दूंगा जेल! टॉर्चर से त्रस्त युवक की मिली लाश, शव रख चक्काजाम

बिरगांव निवासी आरोपी जीवन दुबे ने सिक्योरिटी कंपनी की महिला अकाउंटेंट पर डीजल डालकर आग लगा दी थी। हादसे में युवती और आरोपी दोनों झुलस गए है। (crime news today) दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

- सोनल ग्वाला, निरीक्षक, खमतराई