scriptRaipur's girl Stealing MBBS certificate and become doctor, arrested | Video: एमबीबीएस सर्टिफिकेट चुराकर रायपुर की युवती बनी डॉक्टर, शहर के नामी अस्पताल में कर रही थी नौकरी, अब गई जेल | Patrika News

Video: एमबीबीएस सर्टिफिकेट चुराकर रायपुर की युवती बनी डॉक्टर, शहर के नामी अस्पताल में कर रही थी नौकरी, अब गई जेल

locationअंबिकापुरPublished: Jul 20, 2023 09:39:31 pm

Fake female doctor arrested: सरगुजा जिले के लखनपुर निवासी महिला डॉक्टर की एमएमआई अस्पताल में ज्वाइनिंग देने के दौरान 2021 में चोरी हो गए थे एमबीबीएस के दस्तावेज, रायपुर के टिकरापारा थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, डेढ़ साल बाद आरोपी फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

Fake female doctor
Fake female doctor arrested by police
अंबिकापुर. Fake female doctor arrested: रायपुर की एक युवती ने वर्ष 2021 में सरगुजा जिले के लखनपुर निवासी एक महिला डॉक्टर का एमएमआई अस्पताल से एमबीबीएस की सर्टिफिकेट चोरी कर ली थी। इसके बाद उसने अंबिकापुर के एक नामी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर नौकरी ज्वाइन कर ली। डेढ़ साल से वह मरीजों का इलाज कर रही थी। इसी बीच जब महिला डॉक्टर को पता चला कि उसके चोरी के सर्टिफिकेट के आधार पर अंबिकापुर में ही एक युवती नौकरी कर रही है तो उसने मामले की शिकायत गुरुवार को एसपी से की। मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होलीक्रॉस अस्पताल पहुंचकर संदिग्ध महिला चिकित्सक के दस्तावेज की जांच की तो फर्जी पाया गया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.