भाटापारा। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के विशेष निर्देश पर साइबर सेल, भाटापारा ग्रामीण थाने तथा सुहेला थाने की टीम ने संयुक्त रूप से भाटापारा ग्रामीण व सुहेला क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामार अभियान चलाया। इसमें ग्राम जांगड़ा के पास मुड़पार नहर के बगल कच्चा रास्ता तथा ग्राम नवापारा के पास मुख्य मार्ग पर गांजा तस्करी करने वाले 4 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य सरगना महासमुंद निवासी जुबेर अभी पकड़ से बाहर है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस ने कही है। आरोपियों पास से कुल 16 किलोग्राम गांजा व एक मारुति इको कार, दो मोटरसाइकिल व चार नग मोबाइल जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 5 लाख 45 हजार बताई गई है। इस अभियान में साइबर सेल से निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक अरशद खान, नरेश खूंटे, आरक्षक लोरिक शांडिल्य, अंजोर माझी, बृजेंद्र निराला, अजय यादव शामिल थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जांगड़ा में इको कार से 8 किलोग्राम गांजा मिला। कार में बैठे रितेश जैन व निरंजन सेन गिरफ्तार किया गया। साथ ही कार को जब्त किया गया। आरोपियो के खिलाफ धारा 20 (इ) एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया। एक अन्य प्रकरण में 29 मार्च को ग्राम नवापारा में रेलवे क्रासिंग पुल के पास 2 मोटरसाइकिल 8 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी तरुण पानसे निवासी ग्राम उडेला व किशन निर्मलकर निवासी आरोपियों के विरुद्ध थाना सुहेला में धारा 20 (इ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपियों ने उक्त गांजा को महासमुंद निवासी जुबेर खान के माध्यम से तस्करी कर जिले में लाना व बिक्री करना बताया। जुबेर खान फिलहाल फरार है।