
Parcel Booking In Chhattisgarh: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब ट्रेन से पार्सल भेजने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि अब पार्सल भेजने के लिए रेलवे स्टेशन जाना नहीं पड़ेगा. डाक विभाग के कर्मचारी खुद आपके घर आएंगे और पार्सल लेकर चले जाएंगे. इसके बाद पार्सल को जहां भेजना है वहां पहुंचा देंगे. आखिर आप कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
रेलवे और डाक विभाग का बड़ा फैसला
दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में छह दिसंबर को महानदी रेलवे सभागार डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में डाक और रेलवे के बीच पार्सल बुकिंग की कार्य योजनाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसमें रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जी. वी. एल. सत्य कुमार के साथ रेलवे के सीनियर अफसर और रायपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी और छत्तीसगढ़ सर्कल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विधान चंद्र रॉय की मौजूदगी में बैठक हुई है. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
ऐसे होगी पार्सल की डिलीवरी
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने घरों से डाक और रेलवे विभाग के प्रयासों से अपने पार्सल पंहुचा सकेंगे. उन्हें अपने पार्सल भेजने के लिये रेलवे स्टेशनों पर आने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके लिये रेलवे द्वारा एक नंबर जारी किया जायेगा, जिसकी सहायता से आप घर बैठे कॉल करके अपना पार्सल बुक करा सकते हैं. डाक विभाग के कर्मचारी आपके घर से आपका पार्सल लेकर रेलवे पार्सल गोदाम तक पहुंचायेगा. रेलवे पार्सल को लेकर जहां भेजना है उस के नजदीकी रेलवे स्टेशन पहुंचायेगा, रेलवे स्टेशन से डाक विभाग के कर्मचारी उस पार्सल को निर्धारित पते पर ले जाएंगे और सम्बंधित व्यक्ति को पार्सल देंगे.
जल्द शुरू होगी ये योजना
गौरतलब है कि अब तक पार्सल अगर ट्रेन के जरिए भेजना होता था तो लोगों को रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था. वहां गोदाम में पार्सल छोड़ना होता था. लेकिन अब रेलवे और डाक विभाग की पहल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. फिलहाल ये सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है. रेलवे और डाक विभाग जल्द ही इसके शेड्यूल को जारी कर देंगे इसके साथ एक नंबर भी जारी किया जाएगा जिसमें लोग पार्सल के लिए अपॉइंटमेंट बुक करेंगे.
Updated on:
07 Dec 2022 03:13 pm
Published on:
07 Dec 2022 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
