15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे करें सेट Wi-Fi का स्ट्रोंग पासवर्ड, जिससे कोई भी नहीं कर पायेगा नेटवर्क एक्सेस

रायपुर. Wi-Fi Security: एक ही पासवर्ड का ना करें बार-बार इस्तेमालजितना लंबा पासवर्ड हो उतना सेफ होता हैबेहतर सुरक्षा के लिए पासवर्ड रेगुलर अंतराल पर बदलते रहें

2 min read
Google source verification
wifi.jpg

Wifi halow, Devices will catch the connection even 1 km away

रायपुर. Wi-Fi Security: घर और ऑफिस में वाई-फाई होना अब आम बात है पर आप अपने घर पर वाईफाई तो लगवा लेते हैं लेकिन उसे सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना भी आना चाहिए. ताकि कोई और आपकी बिना इजाजत के उसका इस्तेमाल न कर सके. आज हम आपको ऐसी ही टिप्स बताने जा रहे हैं जोकि आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाली है. किसी भी अकाउंट को सेफ रखने के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड जरूरी होता है। अकाउंट की सुरक्षा के लिए पासवर्ड को बदलते रहना भी काफी जरूरी होता है। जिस तरह से किसी अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है। इसी तरह WiFi नेटवर्क क भी स्टॉन्ट्र पासवर्ड के साथ आउटसाइडर्स से दूर रखना जरूरी होता है। वर्ना इसके लिए कई घाटे हो सकते हैं।

आपके वाईफाई नेटवर्क का एक्सेस गलत हाथों में पहुंचने से ऐसे लोग आपका इंटरनेट कनेक्शन चोरी कर सकते हैं। सेटिंग चेंज कर सकते हैं। नेटवर्क पासवर्ड को अल्टर कर सकते हैं। या ब्राउजर को किसी मैलवेयर साइट पर रिडायरेक्ट भी कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको यहां वाईफाई नेटवर्क के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखने के तरीके बताने जा रहे हैं।
]
ऐसा पासवर्ड रखें जो यूनिक हो और जिसे गेस कर पाना काफी मुश्किल हो।
एक ही पासवर्ड का ना करें बार-बार इस्तेमाल।
कभी भी जेनरिक पासवर्ड जैसे- भाई-बहन या पत्नी का नाम, पालतू जानवर का नाम, डेट ऑफ बर्थ या 123456 जैसे आसानी से गेस हो जाने पासवर्ड ना रखें।
जितना लंबा पासवर्ड हो उतना सेफ होता है। ऐसे में कोशिश करें कि कम से कम 12 कैरेक्टर पासवर्ड शामिल जरूर हों।
12 कैरेक्टर के पासवर्ड में भी अपर केस, लोअर केस, अल्फान्यूमेरिक और स्पेशल साइन शामिल हों।
कोशिश ये भी करें पासवर्ड ऐसा हो जो कम से कम आपको तो जल्दी से ध्यान आ जाए।
बेहतर सुरक्षा के लिए पासवर्ड रेगुलर अंतराल पर बदलते रहें।