
रायपुर। शहर में देर शाम तेज अंधड़ चली थी।

शनिवार को आसमान में धुल का गुब्बार छा गया था।

शहर के आसमान में धूल ही धूल नजर आ रहा था।

धूल की आंधी से दूर तक देखने में परेशानी हो रही थी।

तेज हवा से कई जगह के फैलेक्स फट गए। राहगीरों को हवा के थपड़े खाने पडे।