
Video : नार्थईस्ट की लड़कियां लाकर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 गिरफ्तार
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर ग्राहक और चार युवतियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई लड़कियां अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, असम और गुहावटी की हैं। सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक श्याम प्लाजा स्थित जारा स्पा सेंटर में देह व्यापार चलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से अनिल गुप्ता और चार युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिली। सभी को पकडक़र सिविल लाइन थाने लाया गया। युवतियां 20 से 25 साल की हैं और पिछले 10 दिनों से रायपुर में रह रही थी। स्पा सेंटर के संचालक ने सभी युवतियों को अमलीडीह में किराए के मकान में ठहराया था।
युवतियों को स्पा सेंटर में मसाज कराने के नाम पर रखा गया था, लेकिन उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। ग्राहकों को मसाज कराने के बहाने स्पा सेंटर में बुलाया जाता था। इसके बाद सौदा करते थे। स्पा सेंटर दो फ्लोर में है। इसमें अलग-अलग कक्ष बने हैं, जहां देह व्यापार होता था। कई बार युवतियों को ग्राहकों के साथ बाहर भी भेजते थे। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने पाइंटर भेजकर छापा मारा। मौके से ग्राहक अनिल और चार युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। इसके अलावा बड़ी संख्या में कंडोम, मोबाइल, लैपटॉप बरामद हुआ है।
स्पा सेंटर के संचालक सुनील सुखरामनी कई सालों से देह व्यापार का धंधा चला रहा है। छापे की खबर मिलते ही वह फरार हो गया। पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर अंकन कुमार सिंह को भी आरोपी बनाया है। अनिल, अंकन और चारों युवतियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
स्पा सेंटर के संचालक लड़कियों का सौदा 2 से 5 हजार रुपए तक में करते थे। धंधा चलाने के लिए कुछ दलाल भी तय थे। जिनके जरिए ग्राहक स्पा सेंटर तक आते थे। व्हाट्सएप्प के जरिए भी डील होती थी। इसके बाद तयशुदा जगह पर लड़कियां भिजवाई जाती थी।
Published on:
11 Jan 2019 08:49 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
