
board exam : 50 percent of schools do not have English-math teachers
कवर्धा. एक जनवरी 2020 की स्थिति मेंं आठ साल की सेवा पूर्ण करने वाले जिले के शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक एलबी संवर्ग में संविलियन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है। इस प्रक्रिया के तहत जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आगामी एक जनवरी की स्थिति में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दावा आपत्ति लिए जाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।
अब बीईओ द्वारा दावा आपत्ति के अनुसार वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप देकर जिला पंचायत को प्रदान किया जाएगा। इसके बाद जिला पंचायत द्वारा सभी विकास खंडों से प्राप्त सूची को मिक्सिंग करते हुए एकजाई वरिष्ठता सूची जारी कर पुन: दावा आपत्ति लिया जायेगा, जिसके आधार पर बनने वाले अंतिम सूची के अनुसार संविलियनके लिए प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी व प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि अब संविलियन की कार्रवाई प्रत्येक छ: महीने में किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नया रायपुर द्वारा दो जुलाई 2018 को जारी आदेश के अनुसार शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग की सेवा आठ वर्ष या उससे अधिक पूर्ण होने पर संबंधित वर्ष के एक जनवरी एवं एक जुलाई को संविलियन का आदेश सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा।
एक जुलाई 2018 व एक जुलाई 2019 को आठ वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके जिले के साढ़े चार हजार से अधिक शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जा चुका है।
Published on:
12 Dec 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
