29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

700 में सिर्फ 243 श्रमिकों को ही मिल रही श्रम सम्मान राशि, अधिकारियों की मनमानी उजागर

CG News: विधानसभा रोड स्थित शहीद उद्यान (गार्डन) में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश साहू एवं प्रदेशाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) रोजीला परवीन की अध्यक्षता में बैठक हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
700 में सिर्फ 243 श्रमिकों को ही मिल रही श्रम सम्मान राशि, अधिकारियों की मनमानी उजागर(photo-unsplash)

700 में सिर्फ 243 श्रमिकों को ही मिल रही श्रम सम्मान राशि, अधिकारियों की मनमानी उजागर(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर सर्व विभागीय दैनिक श्रमिक कल्याण संघ के बैनर तले विधानसभा रोड स्थित शहीद उद्यान (गार्डन) में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश साहू एवं प्रदेशाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) रोजीला परवीन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें श्रमिकों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई कि विभागों के अधिकारियों की मनमानी के कारण श्रमिकों को न्याय नहीं मिल रहा है।

700 दैनिक श्रमिकों में से मात्र 243 को ही श्रम सम्मान राशि मिल रही है। श्रम सम्मान राशि में हो रही अनियमितताओं पर भी चर्चा की। ईपीएफ (भविष्य निधि) सुविधा नहीं मिलने और नियमितीकरण एवं स्थायित्व से संबंधित न्यायालयीन प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: अधिकांश श्रमिक अभी तक लाभ से वंचित

दैनिक श्रमिक कल्याण संघ पीडब्ल्यूडी के प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ साहू ने बताया कि यह तथ्य सामने आया कि विधानसभा संभाग अंतर्गत कार्यरत लगभग 700 दैनिक श्रमिकों में से मात्र 243 श्रमिकों को ही श्रम सम्मान राशि प्राप्त हुई है, जबकि फरवरी माह के लिए राशि का आवंटन होने के बावजूद अधिकांश श्रमिक अभी तक इस लाभ से वंचित हैं।

कई कर्मचारियों का पीईएफ यूएएन नंबर जारी नहीं हुआ है, जिससे उन्हें भविष्य निधि का लाभ नहीं मिल रहा है। बैठक के दौरान प्रसल्भ त्रिपाठी को विधानसभा संभाग अध्यक्ष तथा वंदना देवहरे को महिला संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में तय किया कि यदि संबंधित विभाग निराकरण नहीं किए तो श्रमिक संघ विधानसभा संभाग कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होगा।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग