
सिद्धार्थ ने जीता फेनेस्टा ओपन नेशनल चैम्पियनशिप का खिताब
टेनिस
सिद्धार्थ को फेनेस्टा ओपन नेशनल चैम्पियनशिप का खिताब
अर्जुन खाड़े को तीन सेटों में 6-2, 6-7, 6-3 से दी शिकस्त
फोटो-सिद्धार्थ विश्वकर्मा के नाम से
रायपुर. फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस 3 लाख रुपए कैश अवार्ड टूर्नामेंट के फाइनल राउंड के मुकाबले में छत्तीसगढ़ के सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने डेविस कप खिलाड़ी एवं टूर्नामेंट के प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी महाराष्ट्र के अर्जुन खाड़े को तीन सेटों में 6-2, 6-7, 6-3 से हराकर फेनेस्टा नेशनल्स के चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इसी जीत के साथ सिद्धार्थ ने पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में फाइनल में हुई हार का हिसाब बराबर कर लिया। आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र के प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अर्जुन खाड़े को तीन सेटो में 6-2, 6-7, 6-3 से हराकर करारी शिकस्त दी। इससे पूर्व पूर्व सिद्धार्थ ने अपने से बड़ी वरीयता प्राप्त खिलाडिय़ों को हराकर अपना विजेता बनने का सफर पूरा किया। क्वॉर्टर फाइनल में उन्होंने देश के आठवे नंबर के खिलाड़ी तमिलनाडु के मनीष सुरेश कुमार को 6-4, 7-6 [4 ] से एवं सेमीफाइनल में पांचवे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बंगाल के नितिन सिन्हा को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी थी। इस जीत से सिद्धार्थ को 3 लाख की इनामी राशि भी प्राप्त हुई। प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने सिद्धार्थ को बधाई देते हुए उन्हें इंडियन टीम में खेलने की शुभकामनाएं दीं।
Published on:
08 Oct 2018 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
