
सिंधु सभा ने सिंधी विद्या मंदिर के छात्रों को बांटी कॉपियां, दी कई खास जानकारी
Raipur News : भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की ओर से आरके सिंधी विद्यामंदिर के होनहार छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। उनके बीच 1800 कापियां वितरित की गई। संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री लधाराम नैनवानी, मुरलीधर शादीजा, प्रताप पोपटानी, मोहनलाल तेजवानी, मोहन कुमार जगवानी, सिंध सेवा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आरके सिंधी विद्यामंदिर के सचिव प्रभारी गोपीचंद मोटवानी, प्राचार्य अनिल कुमार हर्दवानी, प्रधान पाठक सुरेश डोडवानी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थति में सभी छात्रों में समान रूप से उपहार किया।
भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के महामंत्री सतीश छुगानी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी के पदाधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए तथा संस्था के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।
Published on:
25 Aug 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
