
पांच साल में वसूला 4.33 करोड़ का जुर्माना
रायपुर। प्रदेश के निकायों के अधिकारी शासन के फरमान को कुछ दिनों तक नजर अंदाज करते रहे। शासन ने जब तीन दिन पहले फटकार लगाते हुए कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई का चेतावनी भरा पत्र जारी किया, तो अधिकारी सुबह से शाम तक फील्ड में नजर आए। दरअसल, सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन करने के लिए निकायों को लगातार कार्रवाई जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए है। इसके लिए निकाय स्तर पर टास्क फोर्स भी बनाया गया है। लेकिन अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे थे। फटकार मिलते ही मंगलवार को नगर निगम रायपुर के अधिकारी आनन-फानन में सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई के लिए फील्ड में उतरे और ताबड़-तोड़ छोटे बड़े एक दर्जन दुकानों पर छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान करीब निगम अमले ने अधिकारियों के सामने 5 हजार किलो से भी अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की। कार्रवाई सुबह से देर शाम तक चली। जानकारी के अनुसार निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। गोलबाजार के 10 बड़े थोक विक्रेताओं के यहां 400 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर दुकानदारों से 10 - 10 हजार का जुर्माना लगाया गया था। दिनभर की कार्रवाई में भी थोक विक्रेता ही थे। निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि पंडरी स्थित हरिओम इंटरप्राइजेस में बड़ी मात्रा में पॉलीथिन रखी पाई गई। मोटे तौर पर यहां 4 हजार किलो से भी अधिक पॉलीथिन मिलने का अनुमान है। दुकानदार पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह श्री शिवम नामक शोरूम से 25 किलो पॉलीथिन जब्त कर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। यहां के आरएस इंटरप्राइजेस से भी थोड़ी मात्रा में पालीथिन मिली। इधर सद्दानी दरबार के पास स्थित वनश्री इंटरप्राइजेस से 1000 हजार किलो से भी अधिक मात्रा में पॉलीथिन जब्त कर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया।
इधर जोन क्रमांक 10 में राजेंद्र नगर स्थित सुमीत बाजार में जोन क्रमांक की टीम ने छापा मारा। जोन क्रमांक 10 के राजस्व अधिकारी विवेकानन्द दुबे ने बताया कि सुमीत बाजार से 10 किलो पॉलीथिन जब्त कर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। आसपास के 7 छोटे दुकानदारों से भी पॉलीथिन जब्त कर 5 - 5 सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया। जोन क्रमांक 2 को स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावण्या ने बताया कि क्षेत्र के 26 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 10 किलो पॉलीथिन जब्त कर 14 जुर्माना वसूला गया। अन्य सभी जोनों में भी देर शाम तक जब्ती की कार्रवाई की गई। निगमायुक्त ने पॉलीथिन के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
07 Sept 2022 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
