23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थप्पड़ कांड : कांग्रेस MLA बृहस्पत सिंह ने कहा- मुझे अफसोस नहीं, भाजपा बोली- यह कांग्रेस का अहंकार

Congress MLA viral video news : इस घटना को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह ने ‘कोई अफसोस नहीं’ कहकर मामले को और तूल दे दिया है। वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस विधायक का अहंकार बताया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mla_brahspati_singh.jpg

Congress MLA viral video news

रायपुर. रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (Congress MLA viral video news ) द्वारा बैंक कर्मचारियों से मारपीट के मामले को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। इस घटना को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह ने ‘कोई अफसोस नहीं’ कहकर मामले को और तूल दे दिया है। वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस विधायक का अहंकार बताया है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे किसानों के बीच का मामला बताते हुए आपस में बैठकर सुलझाने के लिए विधायक बृहस्पत सिंह से कहा है। विधायक के मारपीट से आक्रोशित बैंक कर्मचारी ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलकर दो दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए।

किसानों के लिए लड़ता रहूंगा : बृहस्पत

यह सच है कि मैंने कर्मी को दो-तीन थप्पड़ मारा है। लेकिन किसानों के साथ गलत कृत्य होता रहेगा, तो मैं लड़ाई लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा, आज हमारे किसान त्रस्त हैं। किसानों का धान, सरकार का पैसा और बीच में बैठे दलाल के माध्यम से कर्मचारी लूटने का कार्य कर रहे हैं।

आपस में चर्चा कर सुलझाएं मामला
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा कहते हुए कहा, यह मामला आपस में चर्चा कर सुलझा लेना चाहिए। किसानों के बीच का मामला है। इसलिए इस संबंध में विधायक बृहस्पत सिंह से कहूंगा कि वे उन्हें बुलाकर आपस में बातचीत कर लें।

सड़कों पर कर्मचारियों को पीट रहे कांग्रेसी : रमन

विधायक बृहस्पत सिंह के थप्पड़ कांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, यह कांग्रेस का अहंकार है। सत्ता के मद में चूर होकर कांग्रेस विधायक अब सरकारी कर्मचारियों को सड़क पर पीटने लगे हैं। कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं की तानाशाही से प्रदेश के कर्मचारियों में भारी नाराजगी है।