रायपुर। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में आम्बेडकर प्रतिमा के सामने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने धरना दिया। इस दौरान राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए । उल्लेखनीय है कि मोदी सरनेम मानहानि केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत जिला अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है। बता दें कि 2019 की एक चुनावी रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गई उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ भाजपा के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का दावा ठोका था।