
स्मार्ट कंपनी की ठेका एजेंसी कर रही हजारों लीटर पानी बर्बाद, लोगों को नही मिल रहा पर्याप्त पेयजल
रायपुर. स्मार्ट सिटी के ठेका एजेंसी शहर में केबिल बिछाने के नाम पर निगम की पाइप लाइनों को तहस-नहस कर रही है। इससे हजारों लीटर पानी आए दिन बर्बाद हो रहा है। वहीं, आइटीएमएस के लिए सडक़ किनारे और चौक-चौराहे पर खुदाई कर सडक़ को वैसे ही छोड़ दिया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी कंपनी की ठेका एजेंसी एलएंडटी द्वारा आइटीएमएस के लिए केबिल बिछाने के दौरान पाइप लाइनों को दो दिन से तहस-नहस कर रही है। शुक्रवार को मोतीबाग के पास पाइप लाइन को तोड़ा था। इससे मुख्यमंत्री निवास, राजभवन सहित करीब आध दर्जन इलाकों में पानी ही सप्लाई नहीं हुई।
पाइप लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी की बर्बादी हुई सो अलग। अब शनिवार को भी ठेका कंपनी ने फिर से वहीं गलती दोहराते हुए फाफाडीह के पास निगम की पाइप लाइन को तोड़ दी। इससे फाफाडीह चौक पर ही एक घंटे तक निगम की पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी बर्बाद होता रहा। इसका असर यह हुआ कि क्षेत्र की टंकियों में पर्याप्त पानी नहीं भर पाया और शाम को लोगों को पानी ही नहीं मिल पाया।
नगर निगम प्रशासन और स्मार्ट सिटी कंपनी ने ठेका एजेंसी को सुरक्षित तरीके से खुदाई करने स्मार्ट काम करने का नोटिस जारी किया है। साथ ही पाइप लाइन को तोडऩे पर एजेंसी पर पेनल्टी भी लगाई है। निगम अब तक दो कंपनियों पर पेनल्टी लगा चुका है। निगम अधिकारियों के अनुसार निगम की पाइप लाइन को कोई भी विभाग या कंपनी खुदाई के दौरान नुकसान पहुंचाते हैं तो, मरम्मत का पूरा खर्चा उनसे ही वसूला जाता है।
नगर निगम अपर आयुक्त ने बताया कि सौम्या चौरसिया ने बताया कि पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाने वाली कंपनी पर पेनल्टी लगाई जाएगी। अब तक दो नोटिस भी जारी किया जा चुका है। केबिल बिछाने वाली कंपनी को अनुमति देते समय ही पत्र का उल्लेख किया जाता है कि सुरक्षित तरीके से ही काम करना है। नगर निगम या फिर किसी की निजी संपत्ति को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। यदि एेसा हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 Aug 2018 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
