29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 नाखून वाले कछुए के साथ तस्कर गिरफ्तार, अन्धविश्वाश के आड़ पर कमाना चाहते थे लाखों रूपए

दुर्ग के आसपास के क्षेत्र में आरोपी ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इस बार आरोपी कछुआ लेकर दुर्ग होते हुए धमतरी जा रहे थे। आरोपियों का कहना था कि विशेष प्रजाति के कछुए की काफी डिमांड है और इसके उन्हें अच्छे दाम मिलने वाले थे।

2 min read
Google source verification
ll.jpg

दिवाली पर अमावस्या की रात्रि पर तांत्रिक अपनी सिद्धि के लिए कई तरह की साधना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि अमावस्या की रात तांत्रिकों के लिए ख़ास होता है। कुछ इसी तरह की तंत्र विद्या के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर कछुआ की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इन आरोपियों के पास से एक कछुआ जब्त किया गया है।

नागपुर से लाकर दुर्ग में करते थे विशेष कछुए की तस्करी
पुलिस के अनुसार आरोपी नागपुर महाराष्ट्र से कछुआ लाकर छत्तीसगढ़ में उसकी तस्करी करते थे। दुर्ग के आसपास के क्षेत्र में आरोपी ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इस बार आरोपी कछुआ लेकर दुर्ग होते हुए धमतरी जा रहे थे। आरोपियों का कहना था कि विशेष प्रजाति के कछुए की काफी डिमांड है और इसके उन्हें अच्छे दाम मिलने वाले थे।

कछुए को लेकर अपवाह के शिकार होते हैं ग्रामीण
दरअसल कछुए का उपयोग तांत्रिक क्रिया में करने की अपवाह फैलाकर, ग्रामीणों को गुमराह किया जाता है। 12 नाखून वाले कछुए से तंत्र विद्या का उपयोग कर धन प्राप्ति करने जैसा भ्रम फैलाया जाता है। जिसके शिकार आम नागरिक होते हैं। इसी तरह धन प्राप्ति के नाम पर 12 नाखून वाले कछुआ के साथ छह लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।
चार महाराष्ट्र और दो भिलाई के आरोपी हैं शामिल
दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किये गए आरोपियों में तीन आरोपी नागपुर महाराष्ट्र के निवासी थे। वहीं दो आरोपी भिलाई के कैम्प क्षेत्र के थे। जिनमें राम आसेकर, देवीदास मिश्रा, ओम प्रकाश वैष्णव, मनीष कौशिक नागपुर और पांच रास्ता सुपेला भिलाई निवासी निखिल टंडन और कांट्रैक्टर कालोनी निवासी सुपेला भिलाई निवासी कमलेश यादव शामिल हैं।

मैत्री गार्डन के पास कर रहे थे ग्राहक की तलाश
पुलिस को सूचना मिली थी की मैत्री गार्डन के पास कुछ लोग कछुआ बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सूचना मिलने पर खुद नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा मैत्री गार्डन के पास कार्रवाई करने पहुंची थी। इस कार्रवाई के बाद नेवई पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग के अधिकारियों ने कछुआ को जब्त किया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई।

Story Loader