20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

नाबालिगों को नशे की खुराक दे रहे थे तस्कर

मोवा इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है। तस्करों के हौसलें इतने बुलंद है कि थाने के पास ही मादक पदार्थ बेच रहे हैं। नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित कफ सिरप बेचते हुए दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को नारकोटिक एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मोवा तालाब के पास सलमान उस्मानी और मोहम्मद वसीम प्रतिबंधित नशीली कोडिन कफ सिरप लेकर घूम रहे थे।

Google source verification

रायपुर.

मोवा इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है। तस्करों के हौसलें इतने बुलंद है कि थाने के पास ही मादक पदार्थ बेच रहे हैं। नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित कफ सिरप बेचते हुए दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को नारकोटिक एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मोवा तालाब के पास सलमान उस्मानी और मोहम्मद वसीम प्रतिबंधित नशीली कोडिन कफ सिरप लेकर घूम रहे थे। आरोपी किसी को कफ सिरप देने आए थे। इसकी भनक पुलिस को मिल गई। पुलिस ने उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 140 शीशी कफ सिरप बरामद किया है। दोनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।कहां से लेकर आए?

मामले में पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि आरोपियों के पास प्रतिबंधित कफ सिरप कहां से पहुंचा? और किसको बेचने वाले थे? इसका पता नहीं लगा पाई है। उल्लेखनीय है कि शहर में बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां और कफ सिरप खपाया जा रहा है।