
अग्रहरि समाज ने मनाया दीवाली मिलन समारोह, दिए जलाकर मांगी खुश और समृद्धि की दुआ
अग्रहरि समाज ने मनाया दीवाली मिलन समारोह, दिए जलाकर मांगी खुश और समृद्धि की दुआ
रायपुर. अग्रहरि गुप्ता समाज रायपुर की ओर से आयोजित दीवाली मिलन समारोह में सामाजिक लोगों नेे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वाजातीय बंधुओं ने सुबह के समय प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख समाज के प्रभातफेरी का स्वागत किया। इसके बाद दीवाली मिलन समारोह की शुरुआत हुई। महिला अग्रहरि समिति रायपुर के नेतृत्व में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया और समाज के उन्नति, सुख, समृद्धि व उत्थान के लिए प्रार्थना की गई। राजधानी स्थित नर्मदापारा में आयोजित इस समारोह में समाज केसंरक्षक नरमचंद्र गुप्ता, जानकी प्रसाद गुप्ता, शिवचंद अग्रहरि, अध्यक्ष भोलानाथ अग्रहरि, महामंत्री शिवप्रसाद अग्रहरि औैर उपस्थित समस्त स्वाजातीय बंधुओं के बीच सामाज के उत्थान के लिए चर्चा की गई और आगे की रूपरेखा तैयार की गई। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर समस्त महिला-पुरुष पदाधिकारी और भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
युवा अग्रहरि समाज का गठन व सम्मान
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा अग्रहरि समाज का गठन और नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इसमें बिलासपुर के वीरेंद्र गुप्ता को युवा समाज का अध्यक्ष, रायपुर के जितेंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष, राजनांदगांव के प्रशांत अग्रहरि को महामंत्री, बिलासपुर के विनोद अग्रहरि को उपाध्यक्ष, अंबिकापुर के प्रदीप गुप्ता को सहसचिव, रायपुर के जितेंद्र गुप्ता को संगठन मंत्री, दिनेश गुप्ता को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इस अवसर पर युवा समाज की बैठक हुई और जल्द से जल्द प्रत्येक जिला में युवा समाज की कार्यकारिणी के गठन पर सहमति बनाई गई, जिससे सामाजिक कार्यों को आयोजित करनेे में मदद मिल सके।
महिला पदाधिकारियों का भी सम्मान
दीवाली मिलन समारोह में नवगठित रायपुर महिला अग्रहरि समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों के नेतृत्व में दीपोत्सव मनाया गया। इसके बाद समाज के वरिष्ठजनों नेे महिला समाज की अध्यक्ष शोभा गुप्ता, महामंत्री अन्नपूर्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष साधना गुप्ता और प्रचार मंत्री संगीता गुप्ता को माला पहनाकर और शॉल देकर सम्मानित किया गया।
Published on:
09 Nov 2019 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
