नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को दिया जाएगा घातक हथियार, 400 रेंज की होगी मारक छमता
रायपुरPublished: Sep 03, 2023 01:22:40 pm
Naxal Attack : नक्सल मोर्चे पर तैनात राज्य पुलिस के जवानों को घातक हथियार अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) से लैस किया जाएगा।


नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को दिया जाएगा घातक हथियार, 400 रेंज की होगी मारक छमता
रायपुर. नक्सल मोर्चे पर तैनात राज्य पुलिस के जवानों को घातक हथियार अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) से लैस किया जाएगा। इसे प्रभावित इलाकों में तैनात यूनिट के हर 5वें जवान को देने की योजना बनाई गई है। राज्य पुलिस के अधिकारी इसकी खरीदी करने की तैयारी में जुटे हुए है।