23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रमा से भेजी गई छत्तीसगढ़ की एक्सक्लुसिव फोटो! रायपुर की सड़कों की दुर्दशा पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

Raipur hindi news : चंद्रमा से भेजी गई छत्तीसगढ़ की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीर के नाम पर अपलोड कर रहे हैं, जिसमें लोगों के कॉमेंट भी आ रहे हैं..

2 min read
Google source verification
chandrama_send_photo.jpg

रायपुर. Raipur hindi news : राजधानी में इन दिनों हर सड़कों पर कहीं पाइप लाइन के नाम पर तो कहीं अंडरग्राउंड के बलिंग के नाम पर खुदाई चल रही है। अब 23 अगस्त को चंद्रयान-3 की सफलता पूर्वक लैंडिंग के बाद शहर के सड़कों पर मौजूद गड्ढों की तुलना चंद्रमा के गड्ढों से की जा रही है। कई लोग सोशल मीडिया पर सड़कों की गड्ढों को चंद्रमा से भेजी गई छत्तीसगढ़ की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीर के नाम पर अपलोड कर रहे हैं, जिसमें लोगों के कॉमेंट भी आ रहे हैं।

वर्तमान में शहर के लाखेनगर, आमापारा, सदर बाजार, मोतीबाग, रामसागर, छोटापारा में केबल अंडरग्राउंड व अमृत मिशन का पाइपलाइन बिछाने के कार्य के चलते सड़कों की खुदाई की है, जिसके चलते वाहन चालक परेशान रहते हैं। कई बार वाहन गड्ढों में घंटों फंस जाते हैं, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। वहीं शहर की कई गलियों व कॉलोनियों में डामरीकरण के बाद फिर से खुदाई की गई है।


लोगों ने किया यह कॉमेंट

ये दक्षिण क्षेत्र का फोटो है चंद्रमा का, यहां बेमेतरा ठेकेदार को समर्पित है।

ऐसा ही हाल पूरे क्षेत्रों का है, चाहे रोड हो, चाहे गली, सड़क में दारू की सीसी, डिस्पोजल, की भरमार।

ऐसा ही सड़कों का भरोसा है। मैं तो सोच रही थी चंद्रमा में भी कार चल रही है।

चांद्रवासियों को बहुत-बहुत बधाई। वो क्या है ना नीचे से धरती कैसे दिखती है वो पता नहीं इसलिए चंद्रमा में जाकर यहां के रोड सड़क की फोटो खींची है।

30 सितंबर तक गड्ढा मुक्त सड़कें

17 अगस्त की सामान्य सभा में महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि 30 सितंबर तक सभी सड़कों का डामरीकरण होगा। विकास कार्य होगा तो कुछ तो परेशानी जरुर उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा, आने वाले समय में लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगा। बिजली के फैले तारों के जाल से शहरवासियों को मुक्ति मिलेगी।