
पिता ने कहा - मेरे पास नहीं है शराब के लिए पैसे, इस पर बेटा हो गया नाराज कि मां - बाप को ही ...
रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बेटे ने अपने माता - पिता की पीट - पीटकर हत्या कर दी। उनका कसूर बस इतना था कि उन्होंने बेटे को नशे के लिए पैसे देने से मना कर दिया। इस बात पर बेटे को इतना गुस्सा आया कि उसने पास ही पड़ा डंडा उठा लिया। इसके बाद बिना कुछ सोचे समझे अपने मां बाप को मारने लगा। जिसके कारण मां की मौके पर ही मौत हो गई। पिता की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, ये घटना छत्तीसगढ़ के एक गांव डड़ाई हैं। पुलिस के अनुसार जहां रविवार की दोपहर मां - बाप घर पर थे। तभी बेटा भोलाराम चौहान ने उनसे नशा करने के लिए पैसे मांगे। वह शराब खरीदना चाहता था। लेकिन पिता ने उसे नशे के लिए पैसे देने से साफ इंकार कर दिया।
जिसके बाद युवक की मां - बाप से बहस होने लगी। इससे युवक को और गुस्सा आ गया। उसने पास में पड़ा डंडा उठा लिया। फिर बिना कुछ सोचे समझे अपने माता - पिता को उसी डंडे से पीटने लगा। जिसके बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए।
आसपास के लोगों ने बताया कि इस पिटाई के कारण आरोपी की मां झामिन बाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता की सांसे चल रही थी। जिसके बाद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल के कर गए। जहां ईलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
बेरहमी से अपने माता पिता की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया हैं।
Published on:
02 Jul 2018 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
