3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी रेंजर ने सो रही किशोरी के मुंह पर बांध दिया कपड़ा, फिर विश्राम गृह में ले जाकर किया घिनौना काम

चंगुल से छूटी किशोरी ने किसी तरह मुंह से कपड़ा खोलकर मचाया शोर, थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Girl

girl

अंबिकापुर/वाड्रफनगर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के चलगली रेंज के डिप्टी रेंजर की नीयत एक किशोरी पर उस समय बिगड़ गई, जब वह वन विभाग के विश्राम गृह में सो रही थी। इसके बाद डिप्टी रेंजर ने उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया और खींचकर विश्राम गृह के कमरे में ले गया।

यहां वह किशोरी के साथ गंदी हरकत करने लगा। इस बीच किशोरी किसी तरह उसके चंगुल से छूटी और मुंह से कपड़ा हटाकर शोर मचाया। किशोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने डिप्टी रेंजर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ग्राम बेचराकला के दर्जनभर महिला व पुरूष मजदूर चलगली में पौधे लगाने के लिए गड्ढा खोदने व तार खींचने का काम कर रहे हैं। इनमें कुछ नाबालिग लड़कियां भी थीं। पौधरोपण करने के बाद रात में सभी मजूदर वन विभाग के चलगली स्थित विश्राम गृह के बरामदे में ही रात्रि विश्राम करते थे।

26 जून की देर रात लगभग 12 बजे डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश तिवारी विश्राम गृह पहुंचा। यहां उसने सो रही 17 वर्षीय किशोरी को देखा तो उसकी नीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसने किशोरी के मुंह पर कपड़ा बांध दिया और उसे जबरन खींचते हुए विश्राम गृह के कमरे में ले गया। यहां वह उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। किशोरी को उसने पकड़ भी रखा था।

इस बीच किशोरी किसी तरह उसके चंगुल से छूटी और मुंह में बंधे कपड़े खोल दिया। फिर वह शोर मचाने लगी। किशोरी की आवाज सुनकर वहां सो रहे अन्य महिला-पुरुष मजदूर जग गए और कमरे की ओर दौड़े। मजदूर वहां पहुंचे ही थे कि डिप्टी रेंजर किसी तरह वहां से फरार हो गया।


थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
पीडि़ता ने मजदूरों को डिप्टी रेंजर की करतूतें बताईं। घटना के 3 दिन बाद 30 जून की रात पीडि़ता अपने पजिन के साथ चलगली थाने पहुंची और डिप्टी रेंजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने धारा 354, 323, 506, 342, पॉक्सो व एसटीएससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया।