Corona Update: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh) ने तीसरी लहर (Third Wave of Coronavirus) से निपटने की क्या-क्या तैयारी की है, इस मसले पर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से फोन पर चर्चा की।
रायपुर. देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Third Wave of Coronavirus) की आशंका बनी हुई है। इससे निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारियां जारी है। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने तीसरी लहर से निपटने की क्या-क्या तैयारी की है, इस मसले पर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से फोन पर चर्चा की।
छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बघेल से प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए की गई तैयारी की जानकारी ली। दोनों के बीच कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरियंट (Omicron New Variant of Corona) के संबंध में भी बातचीत हुई।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर और नए वेरिएंट के प्रभाव के बीच राज्य सरकार ने अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन की कितनी उपलब्धता है, इसकी भी सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री से विस्तृत जानकारी हासिल की। बताया गया है कि सोनिया गांधी देश में बढ़ते संक्रमण से चिंतित है। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ कर ली गई हैं।
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में 279 केस रिपोर्ट
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट के साथ नए वर्ष की शुरुआत हुई है। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद संभवत: पहली बार प्रदेश में 279 केस रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें रायपुर के सर्वाधिक 73 केस शामिल हैं। बिलासपुर में 58 और रायगढ़ में 50 केस मिले हैं। रायपुर में एक मौत भी दर्ज की गई है।
प्रदेश में इससे पहले 19 जुलाई को 319 केस रिपोर्ट हुए थे, इसके बाद कभी आंकड़ा 250 के पार नही पहुंचा था। प्रदेश में दिसंबर के शुरुआत में सिर्फ 316 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर 1017 पहुंच गए हैं। राजधानी की बात करें तो दिसंबर शुरुआत में 54 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर 216 हो गए हैं। बेमेतरा और नारायणपुर जिले को छोड़ दें तो सभी जिलों में एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए थोड़ी राहत की बात है कि 24 घंटे में 9 जिलों में कोरोना के एक भी केस नही मिले हैं। 30 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
कंटेनमेंट जोन बनेगा आईआईटी कैंस
रायपुर के सेजबाहर स्थित आईआईटी के दूसरे दिन भी 7 छात्र पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को भी 6 छात्र आए थे। रविवार को कैंपस को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा।