
यात्रियों के लिए खुशखबरी... पुरी-उधना के लिए आई स्पेशल ट्रैन, रायपुर- बिलासपुर रुट से होकर गुजरेगी, जानिए डिटेल्स
CG Train Alert : पुरी से सूरत के बीच सफर करने वाले आम यात्रियों को राहत देने वाली ट्रेन रेलवे चलाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 08465/08466 पुरी-उधना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल के नाम से चलेगी, जिसमें सभी कोच जनरल कोच है। (raipur news) यह ट्रेन पुरी से 12 जुलाई एवं सूरत उधना स्टेशन से 13 जुलाई को पहली बार चलेगी।
Raipur Railway Station : चार फेरों की इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर एवं 17 सामान्य कोच सहित कुल 19 कोच के साथ 08465 पुरी-उधना प्रत्येक बुधवार को और विपरीत दिशा से 08466 उधना-पुरी जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 3 अगस्त तक चलेगी। (cg hindi news) जो बिलासपुर होते हुए रायपुर दुर्ग स्टेशन से होकर निकलेगी।
फाटक दो दिन बंद
Train Alert : सिलयारी-मांढर स्टेशनों के मध्य तरेसर रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य 5 जुलाई को रात 8 बजे से बंद हो जाएगा। पटरी मरम्मत कार्य 7 जुलाई को रात 8 बजे तक चलेगा। (cg news) इसी तरह सरोना-कुम्हारी स्टेशन के मध्य परसदा गेट पर पटरी मरम्मत का कार्य 4 जुलाई को रात 8 बजे शुरू होगा और 6 जुलाई को रात 8 बजे तक चलेगा। (raipur news) इस दौरान रेलवे फाटक से सड़क आवागमन बंद रहेगा।
Updated on:
04 Jul 2023 12:13 pm
Published on:
04 Jul 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
