रायपुर. मिस्टर और मिस रायपुर, संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग और राज्य स्तरीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता को शुक्रवार को आगाज हो गया। रायपुर के पुरानी बस्ती में स्थित दत्तात्रेय मंदिर प्रांगण में आयोजित इस स्पर्धा का सांसद सुनील सोनी व पूर्व विधायक नंदे साहू ने उद्घाटन किया। इसमें पहले दिन रेलवे समेम प्रदेश 17 जिले के 90 पॉवरलिफ्टर खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परिणाम की घोषणा शनिवार को की जाएगी। उद्घाटन अवसर पर जिला बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल, समाजसेवी अरुण विश्वकर्मा, सचिव मानिक ताम्रकार और प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ के महासचिव उदल वाल्मीकि समेत भारी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।