17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नंबर प्लेट देखते ही चुटकियों में पता लगा सकते हैं कौन से राज्य की है गाड़ी, बस जाने लें ये स्टेट कोड

Vehicle number plate code: गाड़ियों के आगे और पीछे एक नंबर प्लेट लगी होती है। यह नंबर प्लेट गाड़ी की पहचान के बार में बताती है साथ ही वह किस राज्य की है, इस बारे में भी बताती है।

less than 1 minute read
Google source verification
number plate code

गाड़ी नंबर प्लेट कोड फ़ाइल फोटो

Vehicle number plate code: आज के दौर में पूरे भारत देश में चारों तरफ हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछा हुआ है। इन सड़कों पर लोग कई तरह की गाड़ियां चलाते हैं। इन गाड़ियों के आगे और पीछे एक नंबर प्लेट भी लगी होती है। यह नंबर प्लेट गाड़ी की पहचान के बार में बताती है साथ ही वह किस राज्य की है, इस बारे में भी बताती है।

कई बार आपने भी ढेर साड़ी गाड़ियों के बीच यह पहचानने का प्रयास अवश्य किया होगा कि ये गाड़ी कहाँ की है। हमें कई बार कुछ ऐसे नंबर प्लेट्स दिखाई देते हैं जिन्हें देखकर हम अंदाजा नहीं लगा पाते कि यह गाड़ी कौन से राज्य की है। इस वजह से आज हम आपको एक काम की खबर बताने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपयोग किए जाने वाले कोड के बारे में।

यह भी पढ़ें: आधी रात घर में घुसकर नकाबपोशों ने बैगा के साथ की मारपीट, फिर धारदार हथियार से की हत्या, फांसी पर लटकाया शव

देखिए राज्यों के हिसाब से गाड़ी नंबर प्लेट कोड:

आंध्र प्रदेश- AP
अरुणाचल प्रदेश- AR
आसाम- AS
बिहार- BH
छत्तीसगढ़- CG
गोवा- GA
गुजरात- GJ
हरियाणा- HR
हिमाचल प्रदेश- HP
झारखंड- JH
कर्नाटक- KA
केरल- KL
मध्यप्रदेश- MP
महाराष्ट्र- MH
मणिपुर- MN
मेघालय- ML
मिजोरम- MZ
नागालैंड- NL
ओडिशा- OD
पंजाब- PB
राजस्थान- RJ
सिक्किम- SK
तमिलनाडू- TN
तेलांगना- TS
त्रिपुरा- TR
उत्तराखंड- UK
उत्तर प्रदेश-- UP
पश्चिम बंगाल- WB
जम्मू-कश्मीर- JK
केंद्र शासित प्रदेश नंबर प्लेट कोड
अंडमान और निकोबार आइसलैंड- AN
दादरा एंड नगर हवेली और दमन एंड दीव-- DD
दिल्ली- DL
लद्दाख- LA
लक्षदीप -LD
पुडुचेरी-PY

रंग के हिसाब से जस्टिफाई होता है सेगमेंट
आपने देखा होगा कि सड़क पर कई तरह की गाड़ियां चलती हैं। आपने रोड पर विभिन्न कलर के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को दौड़ते हुए अवश्य देखा होगा। आपको बता दें कि न केवल नंबर बल्कि हर गाड़ी अपने रंग के हिसाब से भी अपने सेगमेंट को जस्टिफाई करते हैं।